Realme GT 6T के स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर जो भारत का पहला Flagship Chipset प्रोसेसर है, इस स्मार्टफोन में 5500mAh की लिथियम बैटरी दी गई जो बहुत ही बढ़िया बैकअप देगी और इसे चार्ज करने के लिए 120W बहुत फास्ट चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को लगभग 20 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, और भी बहुत स्मार्ट फीचर दिया गया है इस स्मार्टफोन में जिसकी Full Specifications एक बार देखने के बाद आप इस स्मार्टफोन को जरूर खरीदेंगे |
Realme GT 6T Specifications
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ में 50MP का OIS कैमरा दिया गया है, और इस स्मार्टफोन में 4K विडिओ शूट कर सकते है जो बहुत ही बढ़िया कैमरा है इस स्मरफ़ोन को आप कब तक खरीद सकेंगे आगे पूरी जानकारी दी गई है एक बार बढ़िया से देख लें;
Specification | Details | Additional Information |
---|---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G | |
Launch | Announced: 2024, May 22 | Status: Release :- 29 May 2024 |
Body | Dimensions: 162 x 75.1 x 8.7 mm (6.38 x 2.96 x 0.34 in) | Weight: 191 g (6.74 oz), SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | Type: LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR, 1600 nits (HBM), 6000 nits (peak) | Size: 6.78 inches, 111.7 cm² (~91.8% screen-to-body ratio) |
Resolution: 1264 x 2780 pixels (~450 ppi density) | Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2 | |
Platform | OS: Android 14, Realme UI 5.0 | Chipset: Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) |
CPU: Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-X4 & 4×2.6 GHz Cortex-A720 & 3×1.9 GHz Cortex-A520) | GPU: Adreno 732 | |
Memory | Card slot: No | Internal: 128GB, 256GB & 512GB Ram :- 8GB RAM & 12GB RAM |
UFS 3.1 – 128GB, UFS 4.0 – 256/512GB | ||
Main Camera | Dual: 50 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.95″, PDAF, OIS | 8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm |
Features: Dual-LED flash, HDR, panorama | Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps | |
Selfie Camera | Single: 32 MP, f/2.5, 22mm (wide), 1/2.74″ | Features: Panorama, Video: 4K@30fps, 1080p@30fps |
Sound | Loudspeaker: Yes, with stereo speakers | 3.5mm jack: No, 24-bit/192kHz Hi-Res audio |
Comms | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band | Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD, LHDC |
Positioning: GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC, GLONASS | NFC: Yes, Infrared port: Yes, Radio: No, USB: USB Type-C 2.0 | |
Features | Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum | |
Battery | Type: 5500 mAh, non-removable | Charging: 120W wired |
Misc | Colors: Fluid Silver, Razor Green | Models: RMX3853, Price: 24,999 (Offer Price) |
Realme GT 6T Camera
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें से मेंन कैमरा 50MP(मेगापिक्सल) का OIS कैमरा है इस कैमरे से 4K वीडियो एवं फुल एचडी वीडियो बना सकते हैं और दूसरा कैमरा 8MP (मेगापिक्सल) का है जो अल्ट्रावाइड एंगल है इस कमरे से आप मइक्रो कैमरा का भी काम कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात इस स्मार्टफोन में 32MP (मेगापिक्सल) का सेल्फी कैमरा दिया गया है और बहुत सारा फिल्टर दिए गए हैं जिनका उपयोग करके एक अच्छी वीडियो & फोटो की क्वालिटी को बढ़ाया जाता है फिल्टर में फोटो या वीडियो लेने से फोटो और वीडियो की खूबसूरती बढ़ जाती है |
Realme GT 6T Storage
Realme GT 6T स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और 8GB रैम के साथ में 256GB का इंटरनल स्टोरेज वाल स्मार्टफोन भी है, 12GB रैम के साथ में 256GB का इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन है तथा 512GB का इंटरनल स्टोरेज वाला फोन भी है इसमें भी 12GB कर रैम मिलेगा | इन सभी अलग-अलग स्टोरेज वाला स्मार्टफोन की कीमत भी अलग-अलग होगी, इस स्मार्टफोन में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड डालने का जगह नहीं दिया गया है यदि आपको एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड उपयोग करना है तो चार्जिंग स्लॉट में पेन ड्राइव या कार्ड रीडर डालकर अपना काम कर सकते हैं |
Realme GT 6T Display
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रिफ्रेशरेट 120Hz है, इस स्क्रीन पर 4K वीडियो एवं गेमिंग कर सकते हैं इस डिस्प्ले का रेगुलेशन है 1264 x 2780 pixels (~450 ppi density), डिस्प्ले की टोटल मैक्सिमम ब्राइटनेस 6000 nits (peak) है और इस डिस्प्ले का प्रोटेक्शन यानि कि सुरक्षा करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया यह सब मिलकर बनता है एक स्मार्ट तगड़ा डिस्प्ले |
Realme GT 6T Price in India
कुछ न्यूज़ चैनलों से पता चला है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपये से शुरुआत है इसमें टोटल चार प्रकार के मोबाइल आते हैं जो अलग-अलग कीमत पर मिलेंगे 24,999 रुपए यह ऑफर प्राइस है |
Realme GT 6T Launch Date
Realme GT 6T का यह 5G स्मार्टफोन भारत में 29 मई 2024 से सभी जगह पर मिलने लगेगा इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट या और भी बहुत सारी ऑनलाइन साइट्स या अपने नजदीकी दुकान पर जाकर खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन बहुत ही पावरफुल मोबाइल है इसकी बहुत डिमांड है |
Realme GT 6T Battery
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की पावरफुल non-removable बैटरी डाली गई है जिसे चार्ज करने के लिए मोबाइल के बॉक्स में ही 120W(वाट) का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है इस चार्जर से यह स्मार्टफोन चार्ज करने पर 20 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा, यह केवल चार्जर होगा जिसमें टाइप A to Type C चार्जिंग केबल मिलेगा |
Motorola का सबसे जबरजस्त स्मार्टफोन
Realme GT 6T Features
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट कर्व डिस्प्ले दिया गया है, लाउडस्पीकर के साथ डबल स्टोरीओ स्पीकर भी है, OS: Android 14, Realme UI 5.0 के साथ यह स्मार्टफोन आने वाला है, ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट ऐसे ही बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स से भरा हुआ है यह फोन |
Realme GT 6T Processor
Realme GT 6T के इस 5G स्मार्टफोन में Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) का Chipset प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत ही तगड़ा गेमिंग प्रोफोमएंस देगा इस चिपसेट में आप कोई भी गेमिंग कर सकते हैं, GPU: Adreno 732 दिया है और CPU: Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-X4 & 4×2.6 GHz Cortex-A720 & 3×1.9 GHz Cortex-A520)
👇Realme GT 6T Video👇